बलिया, 23 मई . बलिया में रिश्ते का क़त्ल का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जमीन बेचकर पैसे नहीं देने पर बेटे, बहू और नाती ने दो रिश्तेदारों सग मिलकर वृद्ध की हत्या की थी. औंदी निवासी रामविलास सिंह का शव एक सप्ताह पहले गांव के बाहर ट्यूबवेल पर मिला था. जिनकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी.
औंदी गांव के बाहर एक ट्यूबवेल के पास 72 वर्षीय रामविलास सिंह की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. उनके छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने शुक्रवार को रामविलास सिंह की हत्या के आरोप में उनकी बड़ी बहू सिन्धू सिंह पत्नी अमित कुमार सिंह, नाती आदित्य सिंह उर्फ रिशू सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह व दो रिश्तेदार रोशन सिंह व राजेश सिंह पुत्रगण रामचन्द्र निवासी खेजुरी को पियरिया चट्टी से आगे ईंट भट्टा के पास से गिरफ्तार किया गया. एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि रामविलास सिंह की हत्या में उनकी बहू, नाती व दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बड़े बेटे अमित सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. यह हत्या पैसे के लिए जमीन नहीं बेचने पर की गई थी.
/ नीतू तिवारी
You may also like
अमेरिकी परमाणु लाइसेंसिंग को तेजी से बढ़ाएगा आगे, ट्रम्प ने एआई बूम और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने को भी कहा...
आरबीआई समर इंटर्नशिप 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
पापुआ न्यू गिनी के आदिवासी: मानव मांस खाने की अनोखी परंपरा
इटावा में घरेलू हिंसा का खौफनाक वीडियो वायरल, पति ने पत्नी को पीटा
Rajasthan: गुर्जर आंदोलन की आहट, गुर्जर महापंचायत का हो चुका ऐलान...