जौनपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Superintendent of Police डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को चार निरीक्षक और छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. ऐसा जनपद की विधि व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जनहित में किया गया है.
एसपी ने निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय को बरसठी थाना से हटाकर मुंगराबादशाहपुर का नया थाना प्रभारी बनाया है. किरन कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर थाना से शाहगंज थाना, दीपेन्द्र सिंह शाहगंज थाना से केराकत थाना प्रभारी बनाया है. पुलिस लाइन में तैनात देवानन्द रजक को बरसठी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है.
इसी तरह उपनिरीक्षकों में, गामा टीम के श्रीप्रकाश शुक्ल को जफराबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जफराबाद के थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मड़ियाहूं का वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया है. शाहगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को खेतासराय का थानाध्यक्ष बनाया है. इसके अतिरिक्त, केराकत के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को एसओजी टीम का प्रभारी बनाया गया है. खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को स्वाट टीम का प्रभारी और गामा टीम के प्रभारी मंजय यादव को शाहगंज का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया है.————-
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मेरे बच्चे मुझसे बात नहीं करते... योगराज सिंह का बड़ा खुलासा, युवराज सिंह को पिता से बात करना नहीं पसंद!
हर महीने 25,000 बचाएं, 5 साल में पाएं 17 लाख से ज्यादा!
India-US Relations: चीन से मुकाबला करना है तो भारत से दोस्ती गांठ लें, टैरिफ हटाएं वर्ना...अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को क्यों लिखा लेटर
टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में आईपीयू ने बनाई जगह
भारत-ऑस्ट्रेलिया समकालीन प्रौद्योगिकी में रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत