बागपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बागपत जिले की दोघट पुलिस ने गौ हत्या मामले में फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. औरंगजेब पर गौतस्करी और गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं.
दोघट थाना पुलिस व मिशन शक्ति की टीम ने दोघट थाने पर दर्ज मुकदमो के कुख्यात अपराधी औरंगजेब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. औरंगजेब पर 25000 का इनाम है. शुक्रवार की रात औरंगज़ेब हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. दोघट पुलिस ने उसको कन्नड़ से पालडी मार्ग पर ललकारा. जिसके बाद औरंगजेब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में औरंगजेब के पैर पर गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि औरंगजेब गौ तस्करी, गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है और काफी समय से फरार चल रहा था. औरंगजेब बागपत जिले के ही पालड़ी गांव का रहने वाला है इसके खिलाफ दोघट थाने पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोघट पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
IND vs WI 2025: पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI का समीकरण तैयार ये खिलाड़ी पक्के, यहाँ देखे लिस्ट
औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से फसलें बर्बाद, किसान मदद की आस में
Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने
दर्शकों के बिना होगा क्रिकेट मैच, रिफंड होंगे टिकट के पैसे, यह है वजह
राजघाट पर बापू को नमन, विजयघाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि; PM मोदी बोले– गांधीजी के आदर्शों ने मानवता को नई राह दिखाई