कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाना क्षेत्र के कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुभानपुर गांव के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ट्रक परिचालक की मौत हो गयी।
हादसा मंगलवार की देर रात हुआ जब एटा से सीमेंट लदा ट्रक प्रतापगढ़ जा रहा था। तभी सुभानपुर गांव के पास ट्रक पंचर हो गया। ट्रक चालक और परिचालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी का टायर बदल रहे थे। इसी दौरान कन्नौज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में मोहनलालगंज लखनऊ निवासी ट्रक चालक अमर बहादुर सिंह, रायबरेली निवासी परिचालक रामकुमार (24) और हिमांचल प्रदेश के सदेई गांव निवासी कंटेनर चालक सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत को देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार को ट्रक परिचालक रामकुमार की मौत हो गयी। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
बिल्हौर एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान परिचालक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
बिहार में ट्रेन से गिरे युवक की मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
हमले के बाद CM रेखा गुप्ता को मिल सकती है Z+ सुरक्षा, जानिए अभी कैसी है सिक्योरिटी की व्यवस्था
इस दिन WWE से संन्यास लेंगे स्टार रेसलर जॉन सीना, तय हो गई तारीख
Explainer: 45 करोड़ लोग सालाना गंवाते हैं ₹20,000 करोड़, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर लगाम लगाने की तैयारी
निक्की हेली का ट्रंप को संदेश: भारत को 'मूल्यवान स्वतंत्र लोकतांत्रिक साझेदार' समझें, नहीं तो होगी 'रणनीतिक आपदा'