पलवल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को बहरोला स्थित एबल कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को मंत्रोच्चारण के साथ मिठाई खिलाकर राखियां बांधी।
इस दौरान छात्राओं ने उपायुक्त का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और परंपरा ऐसी है जहां सभी त्योहार बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाए जाते हैं। सभी त्योहारों का अपना-अपना महत्व है।
इन्ही त्योहारों में से रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन छात्राओं ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी राखियां बांधी। इस अवसर पर छात्रावास प्रभारी महेंद्री शास्त्री और कुबेर दत्त गौतम भी मौजूद रहे।
इसके अलावा ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घ आयु की कामना की। उपायुक्त ने ब्रह्मकुमारी आश्रम द्वारा मानव की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों और जन जागरूकता के लिए काफी सराहना की। इस अवसर पर राज बहनजी, रानी बहनजी, राजेश, महेश और राजकुमार आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
वोटर लिस्ट के बाद बिहार की 17 पार्टियों पर इलेक्शन कमिशन की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए पूरी लिस्ट
Hari Hara Veera Mallu की OTT रिलीज में देरी, Coolie का असर
UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुकर्म में विफल होने पर पड़ोसी ने ही की थी 11 साल के बच्चे की हत्या, कुबूला जुर्म