पानीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । इसराना के बहुपुर गांव में शुक्रवार को अजय नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना इसराना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के जीजा संदीप ने पुलिस को बताया कि मृतक अजय सोनीपत के मेहंदीपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में अजय अपनी मां और पत्नी के साथ इसराना के बहुपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था और गांव के पास ही एक कंपनी में काम करता था।
गुरुवार की रात को अजय शराब पीकर अपने घर पहुंचा और अपनी मां और पत्नी से बताया कि उसे आज कंपनी से वेतन मिला था, किसी ने उसकी जेब से वेतन के रुपयों के साथ मोबाइल भी चोरी कर लिया। जिसके कारण वह काफी परेशान लग रहा था। संदीप ने बताया कि शुक्रवार को उसे सूचना मिली की आपके साले ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इसराना थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया और शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?