गाजियाबाद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में Monday को अचानक आग लग गई. मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि Monday को संजय नगर के सेक्टर 23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि विशाल मेगा मार्ट 3 मंजिला है. आग भवन के द्वितीय तल पर लगी थी. आग तेजी से फैल रही थी.
उन्होंने बताया की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने चारों तरफ से आग को बुझाना शुरू किया तथा आग को फैलने से रोका. उन्होंने बताया कि आगे के चलते उठते धुएं के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई आई. दमकल पुलिस ने माल का शीशा तोड़कर ब्रिथ एनालाइजर सेट पहनकर अंदर प्रवेश किया, और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के समय विशाल मेगा मार्ट बंद था, जिसकी वजह से कोई अंदर मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना