फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा पुलिस टीम ने मंगलवार को महिला की गला दबाकर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के कारण महिला की हत्या हुई थी।
थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत 24 अगस्त को गांव लखी जंगल में इसी गांव की रामलली का शव मिला था। वह एक दिन पूर्व बकरी चराने गई थी जिसके बाद लापता हो गई थी। महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष फरिहा राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र सोनेलाल निवासी लखी जंगल को मुस्तफाबाद रोड पक्की नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार अभियुक्त संतोष से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पुरानी रजिंश के चलते उसने खेत मे बकरी चराने गयी महिला का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत मे फेंक दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त संतोष को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने दिया फिटनेस अपडेट, 'दुश्मनों' का सफाया करने को तैयार भारतीय कप्तान
हिमाचल प्रदेश के पर्यटकों के लिए चेतावनी, इन पहाड़ी स्थलों पर जाने से बचें
नारी सशक्तिकरण : वैश्विक भारत की नई तस्वीर
(विशेष) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ : एक ही ध्येय- भारत का परमवैभव
IND vs PAK: अगर भारतीय देशभक्त हैं…', भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम छेड़ी नई बहस