कोलकाता, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के एक साल पूरे होने पर शनिवार को कोलकाता समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान पार्क स्ट्रीट में भाजपा के धरना-प्रदर्शन में भारी तनाव देखने को मिला। आरोप है कि धक्का-मुक्की में मृतका की मां घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को ‘राजनीतिक नाटक’ बताते हुए भाजपा नेता कौस्तव बागची पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य सामान्य सचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने मृतका के माता-पिता का राजनीतिक इस्तेमाल किया। आरोप है कि कौस्तव बागची ने सिर्फ मीडिया में चेहरा दिखाने के लिए मृतका की मां को धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गईं। कुणाल ने सवाल उठाया, पुलिस अभया के माता-पिता को क्यों मारेगी? यह पूरी तरह भाजपा का षड्यंत्र है।
शनिवार दोपहर से पार्क स्ट्रीट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हुआ, जिसमें बाद में मृतका के माता-पिता भी शामिल हुए। पुलिस ने मौके पर बैरिकेड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों के बैरिकेड तोड़ने की कोशिश पर झड़प हो गई। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस दौरान मृतका की मां घायल हो गईं और पिता को भी पुलिस ने मारा।
भाजपा के इन आरोपों को “झूठा और भ्रामक” बताते हुए कुणाल घोष ने कहा, भाजपा ने मृतका के माता-पिता को भीड़ के बीच धकेल दिया। यह पूरी तरह गंदी राजनीति है। उन्होंने सवाल किया कि जो लोग खुद को हिंदू और सनातनी बताते हैं, वे रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर अशांति क्यों फैला रहे हैं। कुणाल के मुताबिक, ऐसा करने वाले लोग हिंदू धर्म के नाम पर कलंक हैं।
——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल कन्या राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए दरवाज़े
धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी
7 साल की गुपचुप मोहब्बत का भंडाफोड़! पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ा, पाइप से भागा शख्स
जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, महिला को पीटकर ताेड़ा पैर व जान से मारने की दी धमकी
भोपालः न्यू मार्केट में व्यापारियों ने दिया विदेशी छोड़ो- स्वदेशी अपनाओ का संदेश