उज्जैन, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार देर शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। पंडित जितेंद्र शर्मा और पंडित दिनेश त्रिवेदी ने मंदिर में पूजन कराया।
दर्शन के बाद आशुतोष राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबा महाकाल के आंगन में आने से मन आनंद से भर जाता है। उन्होंने शिव तांडव स्त्रोत की एक पंक्ति भी सुनाई। राणा ने कहा कि यहां तीनों काल एक साथ उपस्थित होने के कारण इन्हें महाकाल कहा जाता है।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और आशीष फलवाड़िया ने अभिनेता आशुतोष राणा को महाकाल का प्रसाद भेंट किया। साथ ही उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। महाकाल के अनन्य भक्त आशुतोष राणा पहले भी कई बार मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे
1 साल में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Paytm के Share जारी रख पाएंगे तेजी? एनालिस्ट ने दिया जवाब
OYO Rooms: 30` रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी