मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदू जागरण मंच मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में सोमवार शाम को हर वर्ष की भांति अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। अखंड भारत संकल्प यात्रा खुशहालपुर से शुरू होकर मझोली चौराहा, लोकेशेड, महाराणा प्रताप चौक, पीली कोठी चौराहा, एकता द्वार, जेल रोड, गुरहाट्टी चौराहा, ताड़ीखाना, विकास मंजिल, बुध बाजार होते हुए इंपीरियल पर समाप्त हुई।
हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक रिंकू शर्मा ने कहा कि अखंड भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता और अखंडता है। उन्होंने आगे कहा कि क्रांतिकारियों ने जिस भारत के लिए बलिदान दिया वह भारत तो हमें नहीं मिला स्वतंत्रता के नाम पर भारत के टुकड़े कर दिए गए लेकिन हम आज यहां उन्ही क्रांतिकारियों के लिए संकल्प लेते हैं कि भारत को पुनः अखंड भारत बनाएंगे।
प्रांतीय पदाधिकारी इंग्लेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश सहित आठ देश पूर्व में हिंदुस्तान का हिस्सा होते थे, लेकिन कालांतर में हिंदुस्तान के कई हिस्से में बांटकर अलग देश बन गए। इसीलिए अखंड भारत का बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक देशवासी और हिंदुओं को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
अखंड भारत संकल्प यात्रा में प्रांतीय पदाधिकारी इंग्लेश शर्मा, गोपाल, रामप्रसाद कश्यप, महानगर संयोजक रिंकू शर्मा, सहसंयोजक रवि प्रजापति, रवि गुप्ता, मन्नू शर्मा, प्रशांत पाठक, भूपेंद्र सैनी, अतुल गुप्ता, अमित कश्यप, सतपाल सैनी आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Amazon Mobile Deals: गेमिंग से लेकर कैमरा तक, हर जरूरत के लिए 15,000 से कम के बेस्ट फोन्स
Health: उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
बीड में तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर छह पैदल यात्रियों की मौत
शताब्दी वर्ष: अवध प्रान्त में 40 लाख परिवारों से सम्पर्क करेंगे आरएसएस के स्वयंसेवक
(अपडेट) राजगढ़ः सूने घरों से गहने व नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित इंदौर से गिरफ्तार