रायपुर, 07 मई . छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के अनुसार पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर चल रहे ऑपरेशन में करीब 22 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने अभी 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है . मुठभेड़ अभी चल रही है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. यहां अब तक 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. वही एडीजी नक्सल ऑपरेशन, सीआरपीएफ आईजी और बस्तर आईजी भी ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं. डीआरजी , कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीमें लगातार नक्सलियों को जवाब दे रही हैं.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं. कर्रेगुट्टा इलाके में डीआरजी , सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की सयुंक्त टीमें बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं. पहाड़ी और दुर्गम इलाके में सुरक्षाबलों की सतत मौजूदगी ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ा दिया है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का हिस्सा बने जितेन्द्र शर्मा,बौद्धिक संपदा दिवस का भी उठाया लुफ्त,संगीत और आईपी पर भी रखे अपने विचार
सतीश कौशिक का अनोखा मोबाइल थियेटर: गांवों में सिनेमा का नया अनुभव
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है ये महिला, जानिये आखिर कौन है ये? ˠ
Video भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं नक्सली हमले में शहीद हुए जवान तो गूंजा नारा, देखें वीडियो ) “ > ˛
इंग्लैंड दौरे के लिए बुमराह को नहीं मिलेगा उप-कप्तान का पद