रांची, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची जगरनाथपुर थाना पुलिस ने शहर में चोरी के बाइक से महिलाओं से सोने की चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से गलाया हुआ 18 ग्राम सोना और बाइक बरामद की गयी है.
सिटी एसपी पारस राणा ने मंगलवार को बताया कि बाइक की चोरी कर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले मतिउल्ला खान और अरशद हैदरी को गिरफ्तार किया गया है. हाल के दिनों में जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में मतिउल्ला खान ने एक महिला के गले से सोने की चेन खींची थी. जांच में यह बात सामने आई की वारदात के समय जिस बाइक का प्रयोग किया गया था उसे रांची के अरगोड़ा इलाके से चोरी किया गया था. जांच के क्रम में और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मतिउल्ला की पहचान हुई थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया.
एसपी ने बताया कि मतिउल्ला ने गिरफ्तारी के बाद यह स्वीकार किया है कि वह चोरी की गई बाइक से ही शहर के विभिन्न इलाकों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. मतिउल्ला ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह जो सोने की चेन छिनतई करता था उसे अरसद नामक व्यक्ति पिघलाने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पिघला हुआ सोना भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि मतिउल्ला खान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह अब तक 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. गिरफ्तार अरशद हैदरी सोने की दुकान में कारीगर के रूप में काम करता था और चोरी के गहनों को पिघलाने का काम वही करता था.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी
बिहार में 200 सीट जीतकर एनडीए बनाएगा मजबूत सरकार: सुशील सिंह
नगर पालिका तकनीकी विशेषज्ञ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Cricketer Rinku Singh Receives Threat From D Company : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी के नाम से मिली धमकी, मांगी गई फिरौती
अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा