वाराणसी,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में नवगठित एसओजी—2 टीम ने रविवार को सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर स्थित एक मकान में चल चले अवैध हुक्काबार में छापेमारी कर मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस टीम ने मौके से 06 हुक्का,07 मैजिक कॉइल,06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू,तीन पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेट नुमा डिब्बे),बंधन बैंक व फोन पे का क्यू आर कोड और 641 रूपया बरामद कर लिया। एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी ने इसकी पुष्टि की। बताया गया कि हुक्काबार शिवपुरवा सिगरा निवासी शुभम सेठ का है। पुलिस शुभम के गिरफ्तारी में जुट गई है। एसीपी के अनुसार गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाही हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
झनझनाते हाथ-पैर: इन बीमारियों का हो सकता है अलार्म
एक मीटिंग और बदल गए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का तेवर
भारत के हाउसिंग माइक्रो मार्केट ने 2021 के अंत और 2025 के मध्य तक शानदार रिटर्न दिया : रिपोर्ट
विश्व खेलों में चीन का शानदार प्रदर्शन जारी
शीत्सांग में वार्षिक जौ प्रसंस्करण उत्पादन मूल्य 1 अरब 20 करोड़ युआन से अधिक