फतेहपुर, 10 मई . जिले के मलवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पति ने पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पति व सास पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव निवासी राजेंद्र कोरी ने अपनी बेटी अनीता देवी की शादी मार्च 2021 में मलवां थाना क्षेत्र के बैजानी गांव के निवासी जंगबहादुर के बेटे संदीप कुमार के साथ की थी. विवाह में हैसियत के हिसाब से परिजनों ने दान-दहेज दिया था. लेकिन इससे नाखुश ससुराल वाले आए दिन अनीता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मायकेपक्ष ने आरोप लगाया कि पति दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. जिसकी जानकारी बेटी अनीता ने दी थी. दामाद संदीप और उसके परिजनों को काफी समझाया गया. लेकिन उनकी मांग पर कोई फर्क नहीं पड़ा और न ही बेटी को प्रताड़ित करना बंद किया.
मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शुक्रवार पति संदीप और सास कल्लो देवी का बेटी से झगड़ा हुआ और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में बेटी को फांसी में लटका दिया. आसपास के लोगों ने महिला की मौत की जानकारी आज सुबह मायके वालों को दी. इस पर वह लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो देखा कि विवाहिता मृत पड़ी है. घटना की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया.
मलवां थानाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
————————-
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
भारत को जो संदेश देना था दे दिया है : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का स्वागत, लड़ाई किसी भी समस्या का हल नहीं: अबू आजमी
इस Vitamin की कमी से आती है हमेशा नींद और बनी रहती है सुस्ती, जानिए इससे छुटकारा पाने का तरीका ˠ
देश के 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद किया गया….
अभी अभीः देश में भूकंप के आये तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग….