मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित 26 रेलगाड़ियां वर्ष 2025-26 में 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 90 दिन कोहरे के मौसम में संरक्षा एवं सुरक्षा की द्रष्टि से प्रभावित रहेंगी . जिसमें 10 रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी और 16 ट्रेनों के फेरों के संचालन में कमी की गई है.
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि ट्रेन 15903 डिब्रूगढ़ –चंडीगढ़, 15904 चंडीगढ़ –डिब्रूगढ़, 15621 कामख्या-आनंद विहार टर्मिनल, 15622 आनंद विहार टर्मिनल- कामख्या, 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल, 12584
आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 15057 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल, 15058 आनंदविहार टर्मिनल- गोरखपुर, 15059 लालकुआँ- आनंदविहार टर्मिनल, 15060 आनंदविहार टर्मिनल- लालकुआँ निरस्त रहेंगी.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी 12523 न्यू जलपाईगुड़ी–आनंद विहार टर्मिनल, 12524 आनंद विहार टर्मिनल – न्यू जलपाईगुड़ी,
15909 डिब्रूगढ़ – लालगढ़, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़, 15119 बनारस –देहरादून, 15035 दिल्ली –काठगोदाम, 15036 काठगोदाम- दिल्ली 15120 देहरादून- बनारस, 15127 बनारस-नयी दिल्ली, 15128 नयी दिल्ली -बनारस, 25035 मुरादाबाद-रामनगर, 25036 रामनगर- मुरादाबाद, 15074 टनकपुर-सिंगरौली, 15073 सिंगरौली- टनकपुर, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर के फेरों के संचालन में कमी की गई है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दिव्यांशु भारद्वाज मोतिहारी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेगे चुनाव
ऑस्ट्रेलिया सावधान! विराट कोहली ने वनडे सीरीज से पहले दी चेतावनी, X पोस्ट ने मचाया तहलका
West Bengal: दुर्गापुर रेप पीड़िता के पिता ने क्यों मांगी सीएम ममता बनर्जी से माफी? कहा बस उनकी बेटी को...
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त था जब` इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी
मुख्यमंत्री ने विश्व खाद्य दिवस पर अन्नदाताओं और श्रमिकों का किया अभिनंदन