(Udaipur Kiran News). भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 के अंत तक देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुंबई और दिल्ली को सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.
गौरतलब है कि BSNL अभी भी अपने ऑल-इंडिया 4G नेटवर्क के रोलआउट पर काम कर रहा है, जिसकी शुरुआत आधिकारिक तौर पर 27 सितंबर 2025 को होने वाली है. हालांकि 4G नेटवर्क की तैनाती अभी अधूरी है और कई क्षेत्रों में सेवा की कमी बनी हुई है. नेटवर्क इंटेलिजेंस एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क अनुभव के मामले में BSNL निजी टेलीकॉम कंपनियों से काफी पीछे है. इसके बावजूद कंपनी 5G को लेकर अपनी योजना पर आगे बढ़ रही है.
BSNL अधिकारियों का कहना है कि 4G की तैनाती दरअसल 5G की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है और लंबी अवधि में कंपनी का उद्देश्य निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना है.
दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में BSNL की सेवाएं वास्तव में MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) की जिम्मेदारी थी. लेकिन परिचालन अक्षमताओं और सेवाएं देने में असफल रहने के कारण सरकार ने निर्णय लिया कि MTNL की मोबाइल सेवाओं का संचालन अब BSNL द्वारा किया जाएगा. इससे पूरे देश में सेवाओं का एकीकृत SOP (System of Procedure) लागू किया जा सकेगा और उपभोक्ताओं को एक समान अनुभव मिल सकेगा.
BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) के अनुसार, कंपनी 27 सितंबर 2025 को पूरे देश में 4G लॉन्च करेगी. अब यह देखना होगा कि BSNL के ग्राहकों को इस अपग्रेड से नेटवर्क अनुभव में वास्तविक सुधार मिलता है या नहीं.
You may also like
घृणित और निंदनीय... हाई कोर्ट ने फाइलों में लाल थूक लगे पन्ने दाखिल करने पर दे दिया ये फैसला, जानिए क्या कहा
हथनी का दूध पीना चाहती थी` छोटी बच्ची, पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ता हुआ
नवरात्रि के छठे दिन वृश्चिक राशि पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए क्या होगा कमाल!
सीन विलियम्स को जिम्बाब्वे टी20 टीम से रिलीज किया गया