जयपुर, 5 मई . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की (इंटेलिजेंस) टीम कोटा की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशासी अभियंता अजय सिंह को 28 अप्रेल की पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जहां एसीबी की टीम ने आरोपित अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के शेष रहे चार लॉकर की तलाशी की तो उसमें 59 लाख रुपये की नगदी मिली.
एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अधिशासी अभियंता अजय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. ट्रेप कार्रवाई के दौरान ही आरोपित के कब्जे से 50 हजार रूपये की संदिग्ध राशि का लिफाफा भी बरामद हुआ था. इसके बाद आरोपित अजय सिंह को न्यायालय के आदेश द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था. ट्रेप कर्ता अधिकारी ताराचंद द्वारा आरोपित की खाना तलाशी की जांच के लिए न्यायालय में लॉकर खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार आरोपित को बारां जेल से कोटा लाकर आरोपित की उपस्थिति में लॉकर्स की तलाशी ली गई तो आरोपित के दो लॉकर में प्रत्येक में 15-15 लाख, पुत्री के लॉकर में 15 लाख तथा स्वयं एवं पुत्री के नाम संयुक्त लॉकर की तलाशी में 14 लाख, कुल 59 लाख रुपये बरामद किये गये. अब तक आरोपित के मकान से 2 लाख नकद, आरोपित एवं उसके परिजनों के नाम एफ.डी. में निवेशित-76 लाख रुपये , बचत खाते में जमा 2 लाख रुपये , सोने की ज्वेलरी 7.5 लाख रुपये की, चांदी के 361 सिक्के, बीमा पॉलिसी में निवेशित 5 लाख रुपये , दो कार, एक स्कूटी तथा 8 लॉकर्स में से कुल एक करोड़ 09 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं. आरोपित की अन्य सम्पत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच जारी है.
—————
You may also like
इस दिशा में लगाए 7 भागते घोड़ों की तस्वीर, वरना फायदे की बजाय होगा तगड़ा नुकसान 〥
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
मौत को मात देता है भोलेनाथ का ये मंत्र, महाशिवरात्रि पर जपें शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र..! 〥
SRH vs DC Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
Delhi Capitals Meme: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट, सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम बन रहे