बांकुड़ा, 27 मई . राष्ट्रीय महिला आयोग की के टीम ने मंगलवार को बांकुड़ा जिला सुधार गृह का दौरा करने के सनसनीखेज दवा किया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य अर्चना देवी ने बताया कि बांकुड़ा जिला सुधार गृह में 26 महिला कैदी हैं. इन 26 में से लगभग 20 महिलाएं घरेलू हिंसा की आरोपित हैं. इनमें से अधिकांश पर हत्या का आरोप है. सभी आठ सजायाफ्ता महिला कैदियों पर घरेलू हिंसा और हत्या के आरोप हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग का दावा है कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि घरेलू हिंसा उस बिंदु पर पहुंच रही है जहां यह हत्या तक पहुंच रही है. महिला आयोग का मानना है कि इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है.
दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बांकुड़ा सुधार गृह में महिला कैदियों की रहने की स्थिति और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया. इसके बाद अर्चना देवी एक के बाद एक महिला कैदियों के घरेलू हिंसा में शामिल होने पर चिंता व्यक्त करती नजर आईं.
—————
/ धनंजय पाण्डेय
You may also like
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक का आरोप! छात्रों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा, बोले- लाखों रूपए में बिक रहा था पेपर
Tribal food India : पहाड़ियों का स्वाद, नागा और मिज़ो व्यंजनों की अनोखी खासियतें
उबर ड्राइवर ने महिला को बोला जल्दी आओ बाबू, मन हो रहा है', फिर हुआ … पढ़कर दंग रह जाएंगे..
कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को होगी मॉक ड्रिल
'भाग्य लक्ष्मी' से स्मिता बंसल की विदाई, अभिनेत्री बोलीं- 'नीलम के किरदार ने किया प्रेरित'