रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने
रांची रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक से एक व्यक्ति को पॉकेट मारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित का नाम फै़सल अंसारी है और वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र कर्बला चौक का रहने वाला है।
एएसआई अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि लातेहार का यात्री सुरेश महतो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रेन में चढ़ते समय उनकी जेब से 350 रुपये चोरी हुए हैं। एएसआई अनिल कुमार ने मौके पर ही 350 रुपये जब्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपित को जीआरपी रांची के हवाले कर दिया।
इस संबंध में जीआरपी थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज की गई है। टीम में कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल पी. कुल्लू , हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा, कांस्टेबल सीके सिंह सहित अन्य शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पहली मुलाकात में` ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
MMS लीक होने` की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
नंदी के कान` में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
100 रोटी 6` देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
UK स्किल वर्कर वीजा को लेकर भूल से भी ना करें ये गलती, हाथ से 'फिसल' जाएगी जॉब!