–सीबीएसई क्लस्टर-5 बास्केटबाल प्रतियोगिता
प्रयागराज, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । शकुन विद्या निकेतन ने सीबीएसई क्लस्टर-5 बास्केटबाल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अंडर-19 बालिका वर्ग में खेलगांव पब्लिक स्कूल, संत अतुलानंद शिवपुर वाराणसी और सनबीम सनसिटी वाराणसी ने भी अंतिम चार में जगह बनायी। अंडर-14 बालिका वर्ग खेलगांव पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ देवरिया, जेबी एकेडमी अयोध्या ने एसवीएन को 7-2 से हराया। अंडर-17 में पतंजलि ऋषिकुल, सनबीम वरुणा, सनबीम भदोही, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शकुन विद्या निकेतन नैनी में चल रही प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गये क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः-
–बालक वर्गअंडर-19 : शकुन विद्या निकेतन ने डीपीपीएस प्रयागराज को 44-40 अंक से, डीपीएस ने सेठ एमआर जयपुरिया वाराणसी को 33-26 से, सनबीम वरुणा ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को 44-22 से, संत अतुलानंद वाराणसी ने श्रीराम पब्लिक पब्लिक स्कूल को 25-14 से हराया।
–बालिका वर्गअंडर-14 : खेलगांव पब्लिक स्कूल ने महर्षि पतंजलि को 9-5, सेंट जोसेफ देवरिया ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को 5-1, जेबी एकेडमी अयोध्या ने एसवीएन को 7-2 से हराया।
अंडर-17 : पतंजलि ऋषिकुल ने हैप्पी मॉडल स्कूल को 33-8 से, सनबीम वरुणा ने एपीएस गोरखपुर को 26-6 से, सनबीम भदोही ने एपीएस न्यू कैंट 10-4 से हराया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को इलाहाबाद पब्लिक स्कूल से वाकओवर मिला।
अंडर-19 : शकुन विद्या निकेतन प्रयागराज ने श्री महाप्रभु स्कूल प्रयागराज को 27-1 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल ने सनबीम वरुणा वाराणसी को 20-14 से, सेंट अतुलानंद शिवपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट को 18-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी को 14-12 से हराया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुआ ब्राजील, राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से फोन पर की 1 घंटे बाद
चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है : निजाम फौजदार
बिहार विधानसभा चुनाव: कोचाधामन जहां उर्दू और बांग्ला बोलने वालों की आबादी अच्छी-खासी, अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी
चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कुचक्र रचा जा रहा: विनोद बंसल
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथˈ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस