अजमेर, 25 सितम्बर(Udaipur Kiran News) . अजमेर जिला सिविल न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में सभी वांछित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और जो लोग इसका विरोध कर रहे हो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाने के आदेश दिए हैं.
खादिमों के आपसी विवाद के एक मामले में सिविल न्यायाधीश चंदेल ने दरगाह के अंदर जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं. अदालत ने यह भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कैमरे लगाने का विरोध करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए.
असल में दरगाह के खादिम शेखजादा नदीम अहमद चिश्ती, खलिक अहमद चिश्ती, नईम अहमद चिश्ती और शेख असरार अहमद चिश्ती ने एक वाद अपने साथी खादिम सैयद शब्बीर अली चिश्ती के खिलाफ दायर किया. इस वाद में शब्बीर अली पर उनके हकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इस प्रकरण में जब सिविल न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने पुलिस से दरगाह के अंदर का रिकॉर्ड तलब किया तो पुलिस ने Assamर्थता प्रकट की. पुलिस का कहना रहा कि दरगाह के अंदर खास कर आस्ताना (मजार शरीफ) का कोई रिकॉर्ड नहीं रहता. यह खादिमों का आपसी मामला है. इसी प्रकरण में दरगाह कमेटी के नाजिम मोहम्मद बिलाल खान ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि दरगाह कमेटी सभी वांछित स्थानों पर सीसीटीवी लगाना चाहती है, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण कैमरे नहीं लग पा रहे हैं. हालांकि शेखजादा नदीम अहमद चिश्ती ने दरगाह के अंदर कैमरे लगाने की मांग नहीं की थी, लेकिन अदालत ने मामले की गंभीरता और सीसीटीवी की उपयोगिता को देखते हुए दरगाह के अंदर वांछित स्थानों पर कैमरे लगाने का आदेश दे दिया. दरगाह में मौजूदा समय में करीब 75 प्रतिशत स्थानों पर कैमरे हैं, लेकिन अस्थाना सहित 25 प्रतिशत स्थान ऐसे हैं, जहां खादिम समुदाय सीसीटीवी लगाने का विरोध करता है. अदालत के इस ताजा फैसले से दरगाह कमेटी भी सीसीटीवी लगाने में मदद मिलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
Petrol-Diesel Price: देश के महानगरों में आज इस रेट पर मिलेंगे दोनों ईंधन
एशिया कप : मैच हारा, मगर इतिहास रच गई पथुम निसांका-कुसल परेरा की जोड़ी
Chattisgarh High Court: 'अपमानित करने की मंशा के बिना किसी को जातिसूचक शब्द कहना अपराध नहीं', छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का एससी/एसटी एक्ट पर अहम फैसला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजा राममोहन राय को पुण्यतिथि और विहिप के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को जयंती पर किया नमन
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार` में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह