रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंडिया सेव्ड मिनिस्ट्री और जेसीडब्लूए के संयुक्त तत्वावधान में गोस्सनर थियोलॉजिकल हॉल, रांची में बुधवार को आगामी चार नवंबर से शुरू होनेवाली आशीर्वाद महोत्सव की तैयारी के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
यह आयोजन पांच नवंबर तक जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा) धुर्वा में होगा.
इस अवसर पर सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी उपस्थित हुई. उन्होंने मौके पर मसीहियों को प्रोत्साहित किया और आगामी चार और पांच नवंबर को होने वाले आशीर्वाद महोत्सव के लिए अग्रिम बधाई दी.
सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है. सभा का संचालन मुख्य संयोजक पास्टर आशीष टोप्पो ने किया. सभा में उड़ीसा सहित Jharkhand के संथाल परगना और 24 जिलों से पास्टर और लीडर शामिल हुए. इसमें मुख्य वक्ता प्रेसिम पीटर बैंगलोर, ने बाइबल के प्रभावशाली संदेशों से लोगों को उत्साहित किया और उपस्थित सैकड़ों लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की.
सभा को सफल बनाने में पास्टर मनोज आइंद, सुशील टुडू, ग्लोरियस सुवर्णो, कमल महतो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव