– मंत्रालय में वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने की सार्वजनिक निर्माण मंत्री के साथ बैठक
मुंबई, 13 अगस्त, (Udaipur Kiran) । वसई विधानसभा की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने मंत्रालय में सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले के साथ चिंचोटी-भिवंडी सड़क की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वसई पश्चिम स्थित विधायक स्नेहा दुबे-पंडित के जनसंपर्क कार्यालय से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में सड़क की तत्काल मरम्मत करने को लेकर चर्चा हुई और राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को अगले दो दिनों में कार्य शुरू करने के स्पष्ट आदेश दिए। उन्होंने कंक्रीटिंग के माध्यम से सड़क के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। चूंकि यह मामला वर्तमान में बॉम्बे उच्च न्यायालय में लंबित है, इसलिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करने और प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के भी आदेश दिए गए। विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने इस सकारात्मक निर्णय के लिए मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले का आभार व्यक्त किया। साथ ही वसई के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संपर्क में रहकर इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में भाजपा वसई-विरार शहर जिला उपाध्यक्ष राजू म्हात्रे, जिला महासचिव बिजेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे, संदीप पाटील सहित गणमान्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like
रक्षाबंधन की रात भाई ने पार की हदें, 14 साल की बहन से रेप, खून नहीं रुका तो गला घोंटकर हत्या!
तरबतर हुआ दिल्ली-एनसीआर, 14 से 20 तक रुक-रुक कर होगी बरसात, एक्यूआई में सुधार
Traumatic Experience in cab: कैब में बैठे बैठे सो गई महिला, आंख खुली तो ड्राइवर की हरकतों ने दिया झकझोर, अब वीडियो हो रहा
हर रोग का रामबाण उपाय है इस पोस्ट में..ˈ जिसने अपनाएँ ये उपाय उसकी हो गई काया निरोगी छोड़ना मत काम की बात है
Muthoot Finance के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट; जेफरीज, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट