Next Story
Newszop

मंत्री तुलसीराम सिलावट आज सांवेर को देगे 2 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

Send Push

इन्दौर, 26 मई . जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत विधानसभा सांवेर के ग्राम पंचायत बरलाई जागीर में वीरभानसिंह पटेल की स्मृति में माँ देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित 300 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक अहिल्या कुण्ड का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण कराया गया है, जिसका लोकार्पण आज (सोमवार को) लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर किया जायेगा.

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि इसी के साथ ग्राम पंचायत बरलाई जागीर में 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित इमलीवाड़ी पुलिया, 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित बागरी समाज का सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी होगा. साथ ही ग्राम पंचायत मांगलिया में एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत 6 बिस्तरों प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का लोकार्पण किया जायेगा. इस हास्पिटल में 24 घंटे प्रसूति सुविधा और इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहेगी. यहाँ पर टीकाकरण व्यवस्था के साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रतिदिन जांच सुविधा एवं निःशुल्क दवाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यहाँ पर एम.बी.बी.एस. डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जायेगा.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now