खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर-बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर नारायणगढ़ के हण्डला राजगढ़ इलाके में एक लाॅरी हादसे का शिकार हो गई. उड़ीसा से खड़गपुर की ओर जा रही लाॅरी ब्रिज पर नियंत्रण खो बैठी और ब्रिज की सीमेंट रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलट गई.
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
नारायणगढ़ थाना की पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर रास्ते में जमा भीड़ को हटाया और आने-जाने का प्रबंध किया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और लोगों से अनुरोध किया है कि इस सड़क पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान` बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
अक्षय कुमार के करीबी दोस्त: एक खास शख्सियत की कहानी
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी` से शादी की, जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ
जन समस्याओं और सरकारी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा : लेनिन मोहंती