जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोबरा ग्राउंड में आगामी 16 नवम्बर को सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 7500 धावक हिस्सा लेंगे. यह आयोजन Indian सेना द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह मैराथन ‘रन फॉर फिटनेस और ‘रन फॉर फन थीम पर आयोजित की जा रही है. सूर्या हाफ मैराथन का यह तीसरा संस्करण होगा. इस प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ें रखी गई हैं, ताकि विभिन्न आयु वर्ग और कौशल स्तर के धावक इसमें भाग ले सकें.
मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चीफ ऑफ स्टाफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को आयोजन के दौरान एक टी-शर्ट, पदक, प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं हर वर्ग के शीर्ष 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कुल 15 लाख रूपये के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

Rajasthan VDO Answer Key 2025: ऐसे चेक करें राजस्थान वीडीओ परीक्षा की आंसर-की, आज एक्टिव हो रहा डाउनलोड लिंक

खेलते-खेलते 25 फुट गहरी कुई में गिरे 'डॉगेश' भाई, अंदर का नजारा देख लोगों के उड़े होश, साथ बैठा था सांप

मुझे किस आधार पर पार्टी से निकाला, पार्थ ने जेल से रिहा होते ही ममता को लिखा पत्र

भिंडी के साथˈ ये चीजें कभी न खाएं! वरना हो सकता है नुकसान, खुद भी पढ़ें और औरों को भी जाकरूक करें

Ashes Series: पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट हुए चोटिल




