प्रयागराज, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (आईआईआईटीए) ने यूरोपीय संघ (ईयू) के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चेक गणराज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों के एक संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
आईआईआईटीए के निदेशक प्रो.मुकुल शरद सुतावाने ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना, संकाय और छात्र विनिमय कार्यक्रमों को बढ़ावा देना एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार और उच्च शिक्षा के अत्याधुनिक क्षेत्रों में संयुक्त पहल को सुगम बनाना है। यह सहयोग भारत और यूरोपीय संघ क्षेत्र के बीच एक सेतु का काम करेगा, जिससे नवाचार और वैश्विक सहयोग के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस एमओयू से सीमा पार ज्ञान साझाकरण, सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं और वैश्विक शिक्षण अवसरों के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है, जो भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में परिकल्पित संस्थान के अंतर राष्ट्रीयकरण के दृष्टिकोण में योगदान देगा।
यह समझौता ज्ञापन आईआईआईटीए के अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य विज्ञान और अनुसंधान, पारस्परिक गतिशीलता को बढ़ावा देने, संयुक्त प्रकाशनों और ज्ञान हस्तांतरण तथा क्षमता निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रभावशाली अवसर और सहयोगात्मक पहल सृजित करना है।
ईसीई विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह सहयोग भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक सेतु का काम करेगा और नवाचार, शिक्षण और प्रभावशाली अनुसंधान के लिए वैश्विक अवसर खोलेगा। इस पहल की सफलतापूर्वक शुरुआत करने के लिए उन्होंने विभाग के डॉ. सीतांगशु भट्टाचार्य को बधाई दी है, जो इस सहयोग के लिए ट्रिपल आईटी इलाहाबाद की ओर से मुख्य सम्पर्क सूत्र के रूप में कार्य करेंगे।
यह जानकारी मंगलवार को ट्रिपल आईटी के मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज मिश्र ने देते हुए बताया कि संस्थान की ओर से कुलसचिव प्रो. मंदार सुभाष कार्यकर्ते ने समझाैता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, मंडी में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत, शिमला में बुधवार को स्कूल बंद
मराठा समुदाय को जाति प्रमाणपत्र के लिए बड़ी राहत, महाराष्ट्र सरकार का नया जीआर जारी
राजगढ़ः दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत
उज्जैनः ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
मराठा आरक्षण पर हैदराबाद गजट लागू, डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- हर समाज को न्याय (आईएएनएस साक्षात्कार)