पानीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत जिले थर्मल पावर प्लांट में एक कर्मचारी के गले से अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन उतार ली। जानकारी के मुताबिक थर्मल लैब में काम करने वाले एक कर्मचारी की दोपहर के समय सोने की चेन चोरी हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह थर्मल की लैब में काम करता है। 19 अगस्त को उसका सहकर्मी ड्यूटी पर नहीं आया, इसलिए उसे दोनों का काम करना पड़ा। थकान के कारण दोपहर के समय वह आराम करने के लिए बाहर निकला। एक पेड़ के नीचे छाया में लेट गया और उसकी आंख लग गई।
दोपहर तीन बजे जब उसकी नींद खुली, तो उसने पाया कि उसके गले में पहनी तीन तोले की सोने की चेन गायब थी। दीपक ने आसपास चेन की तलाश की। चेन नहीं मिलने पर उसने थर्मल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की