पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर sunday को एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना बेलदा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा इलाके में हुई.
जानकारी के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल से खड़गपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने चल रहे एक साइकिल सवार ने अचानक मुड़ने की कोशिश की. इससे मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक साइकिल से जा टकराई. हादसे में साइकिल सवार समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि घायल साइकिल सवार का नाम सुनील मुर्मू (निवासी– खालिना) है, जबकि घायल बाइक सवारों की पहचान सुदीप सिंह और सरोज सिंह (निवासी–आहारमुंडा) के रूप में हुई है. तीनों घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' की रिलीज डेट आई सामने, जानें क्या है खास!
दीपावली पर बॉलीवुड सितारों ने साझा की शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा!
PM Narendra Modi On INS Vikrant : आईएनएस विक्रांत के नाम से ही उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद, नौसेनिकों को संबोधित करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी
सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने फैंस को दी दीपावली पर शुभकामनाएं
Job News: इस भर्ती में साक्षात्कार के आधार पर होगा अभ्यर्थी का चयन, मिलेगा इतना मोटा वेतन