हरदा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . विद्यार्थियों को भविष्य संवारने का सुनहरा मौकाजिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य संवारने का स्वर्णिम अक्षर उपलब्ध कराया जा रहा है. मिशन कोड शक्ति द्वारा नवाचार करते हुए शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए तकनीकी ज्ञान वर्धन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. स्मार्टफोन के माध्यम से आनलाइन कोचिंग की तर्ज पर मोटिवेट करने के साथ-साथ बौद्धिक ज्ञान का विस्तार करने की दिशा में उल्लेखनीय, अनुकरणीय, अविष्मरणीय प्रयास किया जायेगा. एप्लीकेशन के वीडियो देखकर विद्यार्थी काफी कुछ सीख सकेंगे. नोडल शिक्षक नियुक्त किया गया है जिसके माध्यम से सारी जानकारियों विद्यार्थियों तक पहुंच जायेगी और विद्यार्थी कम से कम 10 मिनट भी सुनेंगे तो काफी कुछ जानकारियां हासिल कर सकेंगे. Examination परिणाम सुधारने में यह पहल मील का पत्थर बनेगा. 120 घंटे का कोर्स तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान देकर उनका सर्वागीण विकास करके उन्हें दक्ष, पारंगत, निपुण और होशियार बनाया जायेगा. जिले के इतिहास में अपने आप में यह एक अनूठी पहल है जो विद्यार्थियों को मनचाही सफलता दिलाने में मददगार सिद्ध होगी.
कलेक्टर जैन द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों की जिज्ञासा की शांत –
कलेक्टर जैन ने Monday को बताया कि आज के समय में तकनीकी ज्ञान और कोडिंग जैसी स्किल बच्चों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हो गई है. यह न सिर्फ़ उनके सोचने और समस्या सुलझाने की क्षमता को बढ़ाता है बल्कि उन्हें आगे की पढ़ाई और रोजगार में भी नए अवसर दिलाता है. जिला प्रशासन ने कोड योगी फाउण्डेशन के सहयोग से जिले के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही कोडिंग सीखाने के उद्देश्य से मिशन कोड शक्ति-हरदा प्रारम्भ किया है. कलेक्टर सिद्धार्थ जैन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को मिशन कोड शक्ति-हरदा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और मीडिया प्रतिनिधियों की जिज्ञासा शांत की गई.
प्रोग्राम पूरी तरह नि:शुल्क –
कलेक्टर जैन ने बताया कि एआई से बदलती इस दुनिया में जहां एक तरफ नौकरियों के लिये मेहनत और प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, वहीं इन कौशलों को सीखने के महंगे कोर्स अक्सर बच्चों की पहुँच से बाहर हो जाते है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा कोड योगी फाउण्डेशन के सहयोग से मिशन कोड शक्ति-हरदा प्रारम्भ किया गया है. यह प्रोग्राम पूरी तरह नि:शुल्क है और छात्रों के लिये मोबाइल पर उपलब्ध है. कोर्स को आसान भाषा में तैयार किया गया है ताकि कोई भी विद्यार्थी, चाहे तकनीकी पृष्ठभूमि न भी हो, इसे समझ सके.
प्रयोग की गई भाषा सरल और समझने योग्य –
इसमें छोटे-छोटे वीडियो, सरल अभयास और प्रैक्टिकल असाइनमेंट शामिल हैं. कुल लगभग 150 घंटे की सामग्री को इस तरह बाँटा गया है कि विद्यार्थी अपने समय अनुसार सीख सकें. इसमें प्रयोग की गई भाषा सरल और समझने योग्य है. साथ ही इंटरैक्टिव डिजाइन होने से विद्यार्थी सीखते समय बोरियत महसूस नहीं करते और मजे के साथ सीखते हैं. सीखने की प्रक्रिया को छोटे-छोटे वीडियो और प्रैक्टिकल असाइनमेंट में बाँटा गया है.
अनेक कंपनियों से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल –
वीडियो 3 से 15 मिनट के हैं, जिससे विद्यार्थी धीरे-धीरे और नियमित रूप से अभयास कर पाते हैं. उन्होने बताया कि यह कुल 150 घंटे का पूरा कोर्स है, जिसे विद्यार्थी अपने समय और सुविधा के अनुसार पूरा कर सकते हैं. यह स्वयं सीखने अर्थात सेल्फ लर्निंग का मॉडल है, जिसमें लचीलापन है. मेहनती छात्रों को हम इंटर्नशिप पाने और उद्योगपतियों व विशेषज्ञों से मेंटरशिप प्राप्त करने का अवसर दिलाने में सहयोग करते हैं. इसमें गूगल, अमेजन और ओपन एआई जैसी कंपनियों से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
You may also like
इंदौर में बड़ा हादसा कई लोगों के दबे होने की आशंका
'सरकार बनी तो 100` भ्रष्ट नेताओं-अफसरों पर गिरेगी गाज, सौ पीढ़ियां याद रखेंगी सजा', प्रशांत किशोर गरजे
मनोज तिवारी ने बिहार` चुनाव पर NDA की जीत का किया दावा, लालू यादव पर साधा निशाना
पवन सिंह को लेकर` पूर्व केंद्रीय मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा, BJP में एंट्री को लेकर क्लियर किया सब कुछ
सासाराम में थप्पड़ और` चप्पल से हुई बात, डिबेट के दौरान भिड़े RJD और JDU नेता