-प्रतीक, अदीब और तनिष्क भी जीते
प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के पुष्पेंद्र सिंह और आमिर रईस, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा एवं लखनऊ के तनिष्क बजाज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।
पीसीएसए सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि बैज बॉल स्नूकर अकादमी में शनिवार को छठवें दिन प्रयागराज के पुष्पेंद्र सिंह ने वाराणसी के स्नेहिल राज गुप्ता को 4-3 से हराया। यह मैच कांटे की टक्कर का हुआ। पुष्पेंद्र ने पहला, दूसरा और तीसरा फ्रेम अपने नाम किया। इसके बाद अगले तीन फ्रेम स्नेहिल राज गुप्ता ने जीते। अंतिम एवं निर्णायक फ्रेम पुष्पेंद्र ने 44-40 से जीतकर मुकाबला को 4-3 से अपने नाम किया। प्रयागराज के आमिर रईस ने लखनऊ के अनुज भार्गव को 4-0 से हराया। आमिर ने 42-6, 36-26, 50-14, 32-24 से चारों फ्रेम जीते।
शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने प्रयागराज के सृजन सिंह को कांटे की टक्कर में 4-3 से हराया। सृजन ने पहला फ्रेम 33-22 से हारने के बाद अगले तीन फ्रेम 34-15, 39-5 एवं 48-24 से जीतकर 3-1 की बढ़त लेती थी, इसके बाद प्रतीक चौधरी ने संयम से खेलते हुए अगले तीन सेट 51-14, 38-30 एवं 29-28 से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया। अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने लखनऊ के अंकुर अग्रवाल को 4-2 से और लखनऊ के तनिष्क बजाज ने लखनऊ के ही शोभित श्रीवास्तव को 4-2 से हराया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
15 साल की लड़की के पेट से निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर`
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर`
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`