भारत में 25 अक्टूबर 1951 को देश के पहले आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, जो अगले वर्ष 1952 तक चली. इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 17.3 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चुनाव परिणामों में Indian राष्ट्रीय कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया और देश की पहली लोकतांत्रिक सरकार बनाने में सफल रही. यह चुनाव Indian लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने वाला पहला कदम माना जाता है.
पहले आम चुनाव ने न केवल मतदाताओं को सक्रिय रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया, बल्कि स्वतंत्र भारत में जनप्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1415 – इंग्लैंड ने उत्तरी फ्रांस में एजिनकोर्ट की लड़ाई जीती.
1812 – युद्ध के दौरान अमेरिका फ्रिगेट यूनाइटेड स्टेट्स ने ब्रिटिश पोत मैसिडोनिया पर क़ब्ज़ा कर लिया.
1917 – बोल्शेविक (कम्युनिस्टों) व्लादिमीर इलिच लेनिन ने रूस में सत्ता हथिया ली.
1924 – भारत में ब्रिटिश अधिकारियों ने सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेज दिया.
1951 – भारत में पहले आम चुनाव की शुरुआत हुई, जो लगभग चार महीने तक चले.
1962 – अमेरिकी लेखक जॉन स्टीनबेक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
1964 – अवादी कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक ‘विजयंत’ का निर्माण किया गया.
1971 – संयुक्त राष्ट्र महासभा में ताइवान को चीन में शामिल करने के लिए मतदान हुआ.
1995 – तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने संयुक्त राष्ट्र के 50वें वर्षगांठ सत्र को संबोधित किया.
2000 – अंतरिक्ष यान डिस्कवरी (यू.एस.ए.) 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल वापस.
2005 – ईराक में नये संविधान को जनमत संग्रह में बहुमत के साथ मंजूरी मिली.
2007 – तुर्की के युद्ध विमानों ने उत्तरी इराक के पहाड़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र में भारी बमबारी की. मध्य इण्डोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में माउंट सोपुटान ज्वालामुखी फटा.
2008 – सिक्किम के पूर्व Chief Minister नर बहादुर भंडारी को छह माह की सजा सुनाई गई.
2009 – बगदाद में बम धमाकों से 155 लोगों की मौत तथा 721 घायल.
2012 – क्यूबा और हैती में ‘सैंडी’ तूफान से 65 लोगों की मौत तथा आठ करोड़ डाॅलर का नुकसान हुआ.
2013 – नाइजीरिया में सेना ने आतंकवादी संगठन बोको हराम के 74 आतंकवादियों को मार गिराया.
जन्म
1800 – लॉर्ड मैकाले – प्रसिद्ध अंग्रेजी कवि, निबन्धकार, इतिहासकार तथा राजनीतिज्ञ.
1881 – पाब्लो पिकासो – स्पेन के ख्यातिप्राप्त चित्रकार.
1890 – कोतारो तनाका – जापानी न्यायविद, कानून और राजनीति के प्रोफेसर.
1896 – मुकुंदी लाल श्रीवास्तव – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लेखक.
1911 – घनश्यामभाई ओझा – Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और Gujarat के भूतपूर्व Chief Minister .
1912 – मदुराई मणि अय्यर – कर्नाटक संगीत के गायक.
1920 – ऋषंग कीशिंग – मणिपुर के भूतपूर्व छठे Chief Minister .
1920 – बरकतुल्लाह ख़ान – Rajasthan के भूतपूर्व छठवें Chief Minister .
1929 – एम.एन. वेंकटचेलैय्या – भारत के भूतपूर्व 25वें मुख्य न्यायाधीश.
1931 – क्लाउस हैसलमैन – प्रमुख जर्मन समुद्र विज्ञानी और जलवायु मॉडलर.
1937 – शारदा (गायिका) – हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका.
1938 – मृदुला गर्ग- प्रसिद्ध लेखिका.
1948 – अदला प्रभाकर रेड्डी – Indian राजनीतिज्ञ जो Andhra Pradesh राज्य से हैं.
1995 – गुरजीत कौर – भारत की हॉकी खिलाड़ी.
निधन
1296 – संत ज्ञानेश्वर.
1980 – साहिर लुधियानवी – Indian गीतकार और कवि.
1990 – विलियमसन ए. संगमा – Indian राज्य मेघालय के भूतपूर्व प्रथम Chief Minister .
2003 – पाण्डुरंग शास्त्री अठावले – प्रसिद्ध Indian दार्शनिक तथा समाज सुधारक.
2005 – निर्मल वर्मा- साहित्यकार.
2012 – जसपाल भट्टी – प्रसिद्ध हास्य अभिनेता
2018 – शिवेन्दर सिंह सिन्धू – मणिपुर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे.
2019 – दिलीपभाई रमणभाई पारिख – Indian राजनीतिज्ञ, जो Gujarat के भूतपूर्व 13वें Chief Minister रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

जैकी श्रॉफ ने मन्ना डे और जीवन को किया याद, हिंदी सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप

अभिमन्यु मिथुन बर्थडे: एक ओवर में 5 विकेट लेने वाला इकलौता भारतीय गेंदबाज

Female Doctor Commits Suicide In Maharashtra : महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर ने हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या, सब इंस्पेक्टर पर लगाया रेप का आरोप

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : अरुण भारती

टाइटन कंपनी के शेयर ने तोड दी हदें, स्टॉक का प्राइस 115 रुपए और गिर सकता है? देखिये निफ्टी 50 के इस स्टॉक को कैसे ट्रेड करें




