-चार पांच लड़कों ने दिया घटना को अंजामजांच में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण, 25 अप्रैल .जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में एक 15 साल के किशोर की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार व पुलिस बल मामले की जांच में जुटे है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेलीसराय मुहल्ला निवासी ननकी राम का पुत्र गोलू कुमार है.
मृतक की मां ने बताया कि वह इधर कुछ दिनों से अगरवा के चिकनी घाट के समीप भाड़े पर कमरा लेकर रह रही थी. उसके बेटे ने शाम के 5:00 बजे फोन कर उसे बताया कि वह घर खाना खाने आ रहा है , थोड़ी ही देर बाद उसका कॉल आया कि तुम्हारे बेटे को चाकू मार दिया गया है.
पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है , वहीं मृतक गोलू के साथ एक लड़का अली था , जिससे पूछताछ की जा रही है. इस बाबत एएसपी सदर शिवम धाकड़ ने बताया है कि बच्चों के आपसी विवाद में यह चाकूबाजी की घटना हुई है , जिसमें किशोर की मौत हो गई है.उन्होंने कहा है कि चार-पांच लड़कों ने मिलकर उसकी चाकू मार कर हत्या की है.
पूरे मामले की जांच एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें नगर थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ टेक्निकल सेल की टीम मामले की जांच कर रही है. मोहल्ले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
कुलपतियों के प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन समारोह में भाग लेने तमिलनाडु पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़
अगर जून की गर्मी से छूट रहे हैं आपके भी पसीने, तो वीडियो देख बस 10,000 में घूम आये ये ठंडी जगह
पहलगाम हमले के मद्देनजर डायमंड हार्बर एफसी ने विजय जुलूस स्थगित किया
बैंक FD बनाम पोस्ट ऑफिस TD: 2025 में कौन सा विकल्प बेहतर है?
रंदीप हुड्डा की पत्नी ने साझा किया शादी से पहले का अनुभव