– मंत्री सिलावट ने वार्ड क्रमांक 36 में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
इंदौर, 28 अप्रैल . जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा के चारों दिशाओं में विकास के पंख लगे हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है. मंत्री सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 36 में लगभग साढे तीन करोड रुपये लागत की सडक का भूमिपूजन किया. यह सड़क तलावली चांदा से अरण्डिया तक बनेगी. इसकी लंबाई दो किलोमीटर रहेगी. यह नवंबर 2025 तक कम्पलीट हो जायेगी. इस सड़क के बनने से कासा ग्रीन, अंसल, आइरिस, संगरिला, स्मार्ट होम, कासा विला, बालाजी, शिखरजी, सतगुरू जैसी 15 टाउनशिप के 15 हजार लोगों को लाभ होगा. इस सड़क पर एपीजे अबुल कलाम यूनिवर्सिटी भी है जिसका लाभ सैकड़ों छात्रों को मिलेगा जो बस और बाइक से पढ़ने आते-जाते है. एबी रोड से बायपास होते हुए इन्दौर शहर में आ सकते है.
वर्तमान में यह रोड 4 मीटर चौड़ा है, जो अब 8 मीटर चौड़ा हो जायेगा, जिससे आवागमन आसानी से होगा. मंत्री सिलावट ने कहा कि अंसल, कासा ग्रीन और संगरिला टाउनशिप के लोगों ने काम की गारंटी देने को कहा था कि आप गारंटी दो कि यहाँ के लोगों को आप सड़क, बिजली, पानी देंगे आज यहां के लोग इतने खुश है कि यहां एक नहीं 20 टाउनशिप बन गई. मैंने आते ही सबसे पहले तलावली तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जिससे पानी मिला, सड़क की लाईट बनवाई और डामर रोड बनवाया लेकिन बडे-बडे डम्पर के कारण यह रोड खराब हो गई, अब सीमेंट की बनायेगे जो खराब नहीं होगी.
सांवेर में विकास ही विकास हो रहा है. वार्ड क्रमांक 19 में 25 अप्रैल को एमआर 10 पर रोड बनाने के लिए 32 करोड़ रुपये लागत की रोड का भूमिपूजन किया गया. मांगलिया में सवा करोड़ रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. अभी फरवरी माह में 58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान की सड़क का कार्य प्रारंभ करने आया था. दिसंबर महीने में अभी अरण्डिया आया था और लगभग 50 लाख की सड़क और 80 लाख की पुलिया का भूमिपूजन करके गया. जब से मै विधायक-मंत्री बना हूँ वार्ड 36 में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किये. लगभग 20 करोड़ के कार्य के टेंडर लगना है. यह वार्ड हमारा आदर्श वार्ड है, जहां पर बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज, नाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, तालाब, गार्डन के साथ ही संजीवनी क्लिनिक भी है. कार्यक्रम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी संबोधित किया. पार्षद सुरेश कुरवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
तोमर
You may also like
शादी के तीसरे दिन ही अपना असली रंग दिखा गई दुल्हन, पति की गैर-मौजूदगी में किया बड़ा कांड ⤙
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Smashes Record-Breaking Century in IPL 2025
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ ⤙
चार पतियों को छोड़ 5वीं शादी करने की जिद पर अड़ी 5 बच्चों की मां, प्रेमी है 15 साल छोटा ⤙
पड़ोसी की छत से गेंद लेने गया बच्चा… रोता हुआ लौटा, कहा- आंटी बहुत गंदी हैं▫ ⤙