धमतरी, 5 मई . यात्रियाें से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा घुसी. हादसा में बस के हेल्पर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बस में सवार चालक, कंडक्टर समेत 10 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है. बस में सवार सुरक्षित यात्रियों का स्पष्ट आरोप है कि इस दुर्घटना के लिए बस चालक की लापरवाही है.
पुरूर थाना व जिला अस्पताल चौकी धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार महिन्द्रा ट्रेव्हल्स की बस चार मई को शाम चार बजे से यात्रियों को लेकर भोपालपटनम से रायपुर जाने के लिए निकली थी, तभी रात करीब साढ़े तीन से चार बजे जगतरा से आगे ग्राम बालोदगहन के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बस अनियंत्रित होकर जा घुसी. इस हादसा से बस में सवार सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना के दौरान कई यात्री एसी बस होने से गहरे नींद पर थे. राहगीरों व लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को संजीवनी एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया. घायल व उनके स्वजनों ने घटना की जानकारी अपने स्वजनों को दिए, तो मौके पर स्वजन भी पहुंचे. घायलों के स्वजन सीधे जिला अस्पताल धमतरी पहुंचे, इससे अस्पताल में भीड़ लग गई थी. घटना में सबसे ज्यादा घायल चालक व कंडक्टर को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां हेल्पर रामप्रसाद मरकाम की मौत हो गई.सड़क दुर्घटना में बस में सवार यात्री किरण गुप्ता 32 वर्ष पति विक्रांत गुप्ता गौरी नगर रूद्री, नैना राठी 34 वर्ष रायपुर, मानसी सेन 20 वर्ष रायपुर, ममता भोई 33 वर्ष, करूणा 36 वर्ष जगदलपुर, पुन्नी साव 57 वर्ष रायगढ़, हेमसागर साव 62 वर्ष रायगढ़, करूणा 36 वर्ष पति पंकज, मुकेश साहू बस चालक धमतरी और कंडक्टर बंशीलाल शामिल है.
बस दुर्घटना में घायल व अन्य यात्रियों का आरोप है कि, बस चालक वाहन चलाते समय बार-बार सो रहा था. यात्री बस को चलाने से मना भी कर रहे थे, लेकिन चालक नहीं मानें और यह हादसा हो गई. बस को बोरगांव ढाबा के पास भी रोका गया था, जहां पर बस चालक बस में ही सो गया था, उनके ऊपर पानी मारकर जगाया गया. नींद में चला रहे बस सीधे ट्रक में जा घुसी. यात्रियों की मांग है कि वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दुर्घटना के बाद घायलों को आपातकालीन कांच व गेट तोड़कर बाहर निकाला गया है, तब जाकर सभी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया.
पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि, हादसा के बाद ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त की गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. लापरवाह चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
ये मंदिर बना है बीयर' की खाली बोतलों से, हर साल आते हैं लाखों लोग देखने, देखें शानदार तसवीरें 〥
मंगलवार के दिन जरूर करें ये छोटा सा काम, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Health Tips : सांस लेने में होनी लगी है तकलीफ तो जानें अस्थमा के लक्षण औऱ बचाव के उपाय
नेपाल में कुत्तों की पूजा: कुकुर तिहार का महत्व
केंद्र सरकार की नोटिस के बाद सोथबी ने पिपरहवा स्तूप के अवशेषों की नीलामी को रोका