नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद जी की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर श्याम लाल कॉलेज में 29 एवं 30 अगस्त को विविधतापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रबी नारायण कर ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन नहीं हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ का संदेश छात्रों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को कार्यक्रमों की शुरुआत स्पोर्ट्स असेंबली से होगी। इसके बाद वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसी दिन वरिष्ठ पत्रकार राकेश थपलियाल ‘ओलंपिक्स एवं पैरालंपिक्स : भारतीय दृष्टिकोण’ विषय पर विशेष व्याख्यान देंगे। 30 अगस्त को भारतीय खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पिट्ठू, रस्सी-कूद और रस्साकशी प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
प्राचार्य प्रो. कर ने विश्वास व्यक्त किया कि इन दो दिवसीय आयोजनों से छात्रों में खेल भावना, स्वास्थ्य-जागरूकता और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, यह पहल हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
———————-
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
यूएस ओपन: गॉफ और स्वियाटेक तीसरे दौर में, ओसाका ने भी जीत दर्ज की
रांची: ट्रक ने स्कूटी सवार स्कूली छात्रा और उसकी मां को रौंदा, दोनों की मौत, विरोध में सड़क जाम
रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बताया घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है`
Periods and Hair Washing : पीरियड्स के दौरान बाल धोने को लेकर अब और कन्फ्यूजन नहीं, जानें असली सच
उत्तराखंड में मचा हाहाकार: चमोली में बादल फटा, केदारघाटी में पुल ढहा, स्कूल बंद!