संभल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद संभल की चंदौसी में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दो लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार को हुई. जब लेंटर डालने का काम चल रहा था. घायलों में एक मजदूर और एक मिस्त्री शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा चंदौसी की शिव कॉलोनी में नन्हे प्रजापति के मकान पर हुआ. शाम 05 से 06 बजे के बीच, लेंटर डालने का काम लगभग पूरा हो चुका था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ पूरा लेंटर गिर गया.
घटना के समय मौके पर 10 से 12 मजदूर और मिस्त्री मौजूद थे. लेंटर गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और यातायात पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मलबे में दबे मजदूर वीरेश कुमार और एक मिस्त्री को बाहर निकाला गया.
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यातायात ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सोनू अहलावत और सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. थाना चंदौसी पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों मजदूर-मिस्त्री का इलाज चल रहा है और इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मकान का निर्माण कार्य लगभग 1400 गज में चल रहा था.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

कभी महीनेˈ के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी﹒

गुरुनानक देव जी की जयंती पर श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष टेका मत्था

बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरी अंबा प्रसाद

सफेद बालोंˈ से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल तरीके से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज﹒

ये फलˈ डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे﹒




