कन्नौज , 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . कन्नौज में शुक्रवार की रात तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में नूर मोहम्मद के बेटे राजा की शादी के वलीमा में 16 वर्षीय अजमत अली अपने दादा मेहंदी हसन के साथ खाना खाने पहुंचे थे. खाना परोसते वक्त मेहंदी हसन ने लेग पीस के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद नसीम ने उन पर तंज कसा. इस तंज पर अजमत अली भड़क गया और नसीम को डांट दिया. इसी बात से विवाद शुरू हुआ.
नसीम और उसके चार भाइयों वसीम, हीरो, मिथुन और अर्जुन ने मिलकर अजमत अली की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट करते हुए आरोपियोे ने अजमत को पंडाल के बाहर ले जाकर उसके सीने और पीठ पर ईंट से हमला किया. गंभीर चोटों के कारण अजमत अली की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद अजमत के चाचा अल्ताफ अली ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति की जांच कर मौत की पुष्टि की. इस घटना ने पूरे परिवार और गांव में मातम फैला दिया.
पुलिस ने मृतक का शव मर्च्यूरी में रख दिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने Saturday काे बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
सीओ कुलवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
बांग्लादेश की महिलाओं को अर्थव्यवस्था में बढ़ती कमजोरी का सामना करना पड़ रहा: रिपोर्ट
'केलवा के पात' से 'पद्म विभूषण' तक: शारदा सिन्हा की अनमोल यात्रा
महिला वनडे विश्व कप : भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल
लद्दाख प्रशासन ने सोनम वांगचुक पर लगे उत्पीड़न के आरोपों को नकारा
पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में बढ़ती कार्रवाई के तहत चार नागरिकों का अपहरण किया