कानपुर, 03 मई . जातीय जनगणना लोकतंत्र की खूबसूरती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी की पीड़ा समझने वाले असली जननायक हैं. यह सरकार का स्वर्णिम फैसला है. यह बातें शनिवार को जातीय जनगणना के ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा कानपुर उत्तर के रामलला मंडल में आतिशबाज़ी व मिष्ठान वितरित करते हुए भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही.
ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार ने कहा कि जातीय जनगणना से पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों को उनका असली अधिकार, जितनी जिसकी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगा. यह आम नागरिक के लिए दिवाली की खुशी जैसा पल है.
इस मौके पर मोर्चा प्रभारी विनोद पाल, महामंत्री शिवम कुशवाहा, कार्यक्रम संयोजक सोनू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अजय राजपूत, धरमू पाल, सूरज पाल, मनीष, सुरेश गौतम, कमलकांत पाल, प्रशांत कुशवाहा पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
/ मो0 महमूद
You may also like
Stocks to Buy: आज Swiggy और RR Kabel समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
आज रात 12 बजे से इन 4 राशियों पर बृहस्पति देव हो जायेंगे मेहरबान, बना देंगे करोड़पति
इस मंदिर में स्त्री रूप में विराजित हैं शिवलिंग, साल में सिर्फ एक बार 1 घंटे के लिए खुलता है 〥
रिद्धिमा कपूर साहनी का फिल्मी डेब्यू, कपिल शर्मा के साथ बन रही है पहली फिल्म
MET Gala 2025 में शाहरुख़ ख़ान का शानदार डेब्यू