रांची, 26 अप्रैल .
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग के प्राचार्य एसके मिश्र का स्थानांतरण डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकार, सेक्टर – चार के प्राचार्य के पद हो गया. स्कू्ल के नए प्राचार्य डॉ तापस घोष ने प्राचार्य का पदभार शनिवार को ग्रहण किया. डॉ तापस घोष पूर्व में डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू में प्राचार्य रह चुके हैं. वहीं स्कूल के पूर्व डॉ एसके मिश्र स्कूल परिवार ने भाव – भीनी विदाई दी.
नये प्राचार्य डॉ तापस घोष दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में भी विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक के रूप में कार्य करने का दीर्घकालीन अनुभव प्राप्त है. वे विगत तीस वर्षों से अध्ययन – अध्यापन से जुड़े रहे हैं. उनकी योग्यता तथा काम कर चुके हैं. उन्हें स्कूल और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है.
इस अवसर पर डॉ तापस घोष ने डीएवी सीएमसी के गणमान्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो अवसर दिया गया है उसे वे पूरे समर्पण भाव के साथ पूरा करेंगे. उन्हों ने कहा कि विद्यार्थियों को समझना चाहिए कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है और सभी को अपनी क्षमता के अनुसार अपने सीखने के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए. सभा में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी और उनके शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
अवैध पाकिस्तानियों को ढूंढकर की जाएगी उचित कार्रवाई : देवेंद्र फडणवीस
कोहली को बस यह तय करना है कि वह किसी खास गेंदबाज से कैसे निपटना चाहते हैं: रंगराजन
भारतीय सेना ने नेत्र शल्य चिकित्सा में प्राप्त की महत्वपूर्ण उपलब्धि
जम्मू-कश्मीर के लोग सिपाही की तरह करेंगे यहां आने वाले लोगों की रक्षा : कैबिनेट मंत्री जावेद राणा
Devastating Storm and Hailstorm Ravage Arunachal Pradesh; Crops Destroyed, Homes Damaged, Flood Alert Issued