गंगटोक, 20 अप्रैल . राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा के नेतृत्व में अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य रविवार शाम को सिक्किम पहुंचे. समिति के सदस्य 26 अप्रैल तक सिक्किम के दौरे पर रहेंगे.
सांसद देवड़ा और समिति सदस्यों का आज रंगपो स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में भारतीय स्टेट बैंक और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान संसदीय स्थायी समिति के सदस्य विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे.————-
/ Bishal Gurung
You may also like
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ∘∘
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘