Next Story
Newszop

आरक्षक शिवबचन हत्याकांड जैसी घटनाएं नहीं की जाएगी बर्दाश्त : मंत्री नेताम

Send Push

बलरामपुर, 15 मई . कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पिछले दिनो बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा में रेत माफिया द्वारा पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह को ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या की जाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि, आरक्षक शिवबचन सिंह होनहार व काबिल सिपाही था. वे मेरे ग्राम सनावल से पारिवारिक सदस्य थे. उन्होने इसे अत्यंत दुःखद बताया. मंत्री नेताम ने कहा आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्य सचिव से मिलकर घटना के संबंध में अवगत कराया.

मंत्री नेताम ने पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि, इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा.उन्होंने अपराधियों और रेत माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए बलरामपुर जिले के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया है.

मंत्री नेताम ने बताया कि, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस आरक्षक शिव बचन सिंह के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं है. उन्होंने यह भी कहा हैं कि, प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में झारखंड के रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मुझे मिली है जिस पर मैने त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि घटना स्थल की जांचकर एवं झारखंड शासन से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन कर रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों दिए हैं.

मंत्री नेताम ने आगे कहा कि जिले में कोई भी अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए तथा जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिले में इस तरह के अवैध कारोबार संलग्न हैं उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और कानूनी कार्रवाई करें .

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now