नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में महाराजा यशवंतराव सरकारी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती दो नवजात शिशुओं की चूहों के कुतरने से हुई मौत को हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं रहेंगे और यह लड़ाई हर गरीब, हर परिवार और हर बच्चे के हक की है।
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में नाराजगी जताते हुए इसे भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हुई यह घटना हत्या है, जो सुनने में ही रूह कंपा देने वाली है। उन्होंने कहा कि एक मां की गोद से उसका बच्चा सिर्फ इसलिए छिन गया, क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र को जानबूझकर निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां अब इलाज सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, जबकि गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल जीवनदायी होने के बजाय मौत के अड्डे बन चुके हैं। प्रशासन हर बार कहता है कि जांच होगी, लेकिन सवाल यह है कि जब नवजात बच्चों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो सरकार चलाने का हक कैसे है?
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगे हैं। यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है, जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं रहेंगे और यह लड़ाई हर गरीब, हर परिवार और हर बच्चे के हक की है।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज राजस्थान में मिल रहा इस भाव में, जान ले महानगरों की भी कीमत
यह अनोखा सवाल` UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
फिर टूटीं हदें! सोफिया अंसारी ने डाला ऐसा वीडियो, फैंस बोले - 'इंटरनेट बंद करवाओगी क्या?'
आज भोपाल में एंटरप्रेन्योर एआई समिट- 2025 का आयोजन, मंत्री सारंग करेंगे शुभारंभ
Skin Care Tips- ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, जानिए इनके बारे में