Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति धनखड़ आज मप्र के नरसिंहपुर में करेंगे कृषि उद्योग समागम का श्रीगणेश

Send Push

नई दिल्ली, 26 जनवरी . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.उपराष्ट्रपति कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कृषि उद्योग समागम का मकसद कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया गया है. भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को शनिवार को अपनी विज्ञप्ति में साझा किया.

मध्य प्रदेश में वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इन्वेस्ट मध्य प्रदेश के तहत अनंत संभावनाओं के दृष्टिगत नरसिंहपुर में यह आयोजन किया गया है. उपराष्ट्रपति धनखड़ समागम का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति, किसान, आमजन आदि मौजूद रहेंगे.

मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, कृषि उद्योग समागम 2025 का आयोजन राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया गया है. यह समागम उद्योगपतियों, कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच संवाद, नीति प्रस्तुति एवं सहयोग के अवसर प्रदान करेगा. कार्यक्रम में उद्योग इकाइयों का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा. साथ ही उद्योगपतियों को भूमि आवंटन पत्र एवं आशय पत्र प्रदान किए जाएंगे.

राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा. राज्य सरकार युवा, महिला और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. समागम में आधुनिक कृषि तकनीकों और उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही कृषि के साथ खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित जानकारी दी जाएगी.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now