गौतमबुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास एक व्यक्ति sunday रात को शराब के नशे में असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी है.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि sunday की देर रात को विनीत ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना दी कि उसका 30 वर्षीय भाई कुलदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी सेक्टर 105 मूलनिवासी जनपद कानपुर देर रात को असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में उसे चोट लगी तथा नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले

गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पात्र गोशालाओं में मनाया जाएगा महोत्सव

म्योर मिल की ऐतिहासिक जमीन राज्य सरकार के कब्जे में, लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ पुनर्प्रवेश

चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” से प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण शक्ति और समर्पण के साथ सहायता कार्यों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा





