मीरजापुर, 11 मई . विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में रविवार तड़के बारात के दौरान हुए विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब दो किशोरों को कथित तौर पर फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया. कार का शीशा टूटने के बाद बौखलाए एक बराती ने विशाल कुमार(17) और आकाश कुमार (18) को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घराती पक्ष में अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई.
बताया गया कि संतोष गौड़ के घर बारात जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव से आई थी. कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बरातियों में शामिल एक युवक की कार का शीशा टूट गया. इसी बात से नाराज होकर कार चालक ने रविवार भोर लगभग चार बजे विशाल कुमार पुत्र राजाराम और आकाश कुमार पुत्र बाबूलाल को जबरन उठाकर कार में बैठाया और मौके से निकल गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सकते में आ गए और तत्काल पीआरवी को सूचित किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर कोतवाली लाया गया.
विंध्याचल कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि यह घराती और बराती पक्ष के बीच आपसी विवाद का मामला है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किशोरों को जबरन ले जाया गया था लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया है. अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
स्वास्थ्य विभाग: निर्माण पर बेतहाशा खर्च, सेवाएँ प्रभावित?
12 मई को बन रहा महासंयोग मातारानी इन 6 राशियों को देंगी मनचाहा वरदान
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
ODI वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया को सता रही बडी टेंशन, ट्राई सीरीज जीतने के बाद खुद कप्तान ने बताया
चलती कार में किशोरी से तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर सहेली को मेरठ में फेंका