Next Story
Newszop

प्रतिभा सिंह का लोगों से तनाव के मद्देनजर सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह

Send Push

शिमला, 10 मई . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद किया है. उन्होंने कहा है कि देशहित व अपनी सुरक्षा के लिए सभी को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

प्रतिभा सिंह ने आज यहां कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी हमले को विफल करने व उसे इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिये पूरी मुस्तेदी से तैयार है और पूरा देश एकजुटता के साथ सेनाओं के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश मे पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के हर एक फैंसले के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि देश को अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व है जो देश की रक्षा के लिये पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर रही है.

प्रतिभा सिंह ने लोगों से भारत पाकिस्तान के तनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने,गलत व झूठी अफवाहों के प्रति सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा है कि किसी को भी सोशल मीडिया में सरकार द्वारा जारी सूचनाओं का ही आदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ किसी भी लड़ाई के लिये सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को उसकी करनी,निर्दोष लोगों की हत्या व देश मे आंतकवाद फैलाने के लिये कभी माफ नही किया जा सकता.

—————

शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now