अररिया, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अररिया जिले के बथनाहा थानान्तर्गत मंडल चौक स्थित बथनाहा–फारबिसगंज मुख्य सड़क पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज टीहली टोला वार्ड 23 निवासी 30 वर्षीया आसमीन खातून पत्नी मोहम्मद तबरेज के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आसमीन खातून मोटरसाइकिल पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक मृतका का पति घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हादसे के बाद मृतका के परिजन शव को घर ले गए। साथ ही उक्त वाहन को भी परिजन अपने कब्जे में लेकर चले गए। मृतका के पति मोहम्मद तबरेज ने बताया कि उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं—8 वर्षीय आलिया खातून, 5 वर्षीय तौसीफ और 3 वर्षीय ऐशा। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आए।
जोगबनी बथनाहा फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है। बथनाहा से लेकर स्टेशन चौक तक माल वाहक ट्रक सहित टेंपो, सिटी रिक्शा आदि पार्क रहता है, जो हादसा को आमंत्रण देता रहा है।लोगों ने प्रशासन से अवैध पार्किंग को समाप्त करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
गुजरात: 'आप' नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, मुकुल वासनिक ने किया स्वागत
सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह समेत एनडीए नेताओं का जताया आभार
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने दीं शुभकामनाएं
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!