राजगढ़,4 नवंबर (Udaipur Kiran) . कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम किला अमरगढ़ में पैसों के लेनदेन पर ससुराल पक्ष के लोगों ने व्यक्ति व उसके बेटों पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया, जिसमें 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार ग्राम खेरखेड़ी जिला विदिशा हालमुकाम किला अमरगढ़ निवासी 25 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र बापूलाल तंवर ने बताया कि बीते रोज पैसों के लेेनदेन पर मामा मांगीलाल पुत्र नाथूलाल तंवर, पप्पू पुत्र नाथूलाल तंवर, पवन पुत्र मांगीलाल तंवर, धीरप पुत्र मांगीलाल तंवर, मिथुन पुत्र पप्पू तंवर, कस्तूरी बाई पत्नी मांगीलाल तंवर और बापूबाई पत्नी पप्पू तंवर ने गालियां देते हुए तलवार व डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में 52 वर्षीय बाबूलाल पुत्र अमरलाल तंवर, उसके दो बेटे पर्वतसिंह और भगवानसिंह घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे 112 डायल के स्टाफ ने घायलों को जिला चिकित्सालय राजगढ़ पहुंचाया, हालत बिगड़ने पर बाबूलाल तंवर को झालावाड़ रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई. बताया गया है कि बाबूलाल तंवर मूलतःविदिशा जिले का रहने वाला था,लेकिन कुछ सालों से अपनी ससुराल किला अमरगढ़ में रहने लगा था, जिसकी पैसों के लेेनदेन पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे का कहना है कि व्यक्ति की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है, जो जल्द ही हिरासत में होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

ये किस मामले में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, बराबरी करने में लगेंगे 7 साल, अरब सागर में बढ़ गई टेंशन

Bigg Boss 19 Live: तान्या ने दिखाए बदले तेवर, कहा- धरती पर लड़के खत्म हो जाएं फिर भी न देखूं मैं अभिषेक की तरफ

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता अभियान तेज

मंडी का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचानाः निशांत वरवड़े

Watch Video: गंगा तिगरी मेले में हरियाणवी डांसर का छा गया जादू, हरियाणवी गानों पर थिरके फैंस





